हर हर महादेव के जयघोष से गूंजते रहे शिवालय
सावन के तीसरे सोमवारी को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब सावन के तीसरे सोमवारी को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाबसावन के तीसरे सोमवारी
गुमला संवाददाता सावन माह का तीसरे सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर स्थित बाबा टांगीनाथ मंदिर और घाघरा स्थित देवाकी बाबा धाम समेत जिले के अन्य प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचने लगे और देर शाम तक पूजा-अर्चना करते रहे। इस दौरान जय भोले नाथ,जय शिवशंकर,बम भोले और हर हर महादेव के जय घोष मंदिर परिसरों में गूंजते रहे। बाबा टांगीनाथ मंदिर और घाघरा स्थित देवाकी बाबा धाम में पूजा-अर्चना के लिए सबसे अधिक भीड़ उमड़ी। भक्तों ने जलाभिषेक करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगाईं और भगवान शिव को जल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का माहौल देखने लायक था। भक्तों ने फूल, बेलपत्र, धतूरा, भांग और मिठाइयों के साथ भगवान शिव की आराधना की। इस अवसर पर कई भक्तों ने उपवास भी रखा और दिनभर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन किया।मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। मंदिर समिति के वोलेंटियर्स ने भक्तों को सुचारू रूप से पूजा-अर्चना करने में मदद की,वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर के चारों ओर पुलिस बल तैनात किया गया था और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए थे। श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा टांगीनाथ मंदिर और देवाकी बाबा धाम में पूजा-अर्चना करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उन्हें मानसिक शांति मिलती है। एक भक्त ने कहा कि सावन माह के सोमवार को भगवान शिव की आराधना करना बहुत पुण्य का काम माना जाता है। वे हर साल यहां आते हैं और जलाभिषेक करते हैं। हमें यहां आकर बहुत शांति मिलती है। मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया था,जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया। भक्तों ने प्रेम और सौहार्द्र के साथ भंडारे में भाग लिया और भगवान शिव की कृपा प्राप्त की। बाबा टांगीनाथ मंदिर और देवाकी बाबा धाम में इस प्रकार की भक्ति और आस्था का दृश्य देखकर यह स्पष्ट होता है कि भगवान शिव के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है, जो हर साल इस पवित्र स्थान पर खींच लाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।