ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाबसिया में सावन के चौथे सोमवारी को कई शिवालयों में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु

बसिया में सावन के चौथे सोमवारी को कई शिवालयों में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु

फोटो 9 पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। बसिया में सावन के चौथे सोमवारी को कई शिवालयों में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुबसिया में सावन के चौथे सोमवारी को कई शिवालयों में पूजा अर्चना करने पहुंचे...

बसिया में सावन के चौथे सोमवारी को कई शिवालयों में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाTue, 28 Jul 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

सावन के चौथे सोमवार को प्रखंड के कई शिवालयों में प्रातःसे ही लोगों की भीड़ नजर आई। हालांकि महामारी कोरोना को ले कर एतिहातन कई शिवालयों को बंद कर दिया गया है। जिससे सावन का महीना फीका नजर आने लगा हैं। सावन में ग्रामीण बहुल क्षेत्र में भी शिव भक्ति का अद्धभुत नजारा देखने को मिलता हैं। यहां सावन के पूरे महीनें के दौरान सड़कों में गेरूआ वस्त्रधारी कांवरियों की टोली नजर आती हैं,परंतु इस साल महामारी के मद्देनजर कावरियों की टोली कहीं नजर नहीं आई हैं।वहीं महामारी के मद्देनजर बसिया के तिर्रा स्थित प्राचीन महादेव मंदिर को पूजा समिति द्वारा बंद कर दिया गया हैं। जिससें अन्य शिवालयों में सुबह से ही लोग पूजा करते नजर आए। हालाकिं, मंदिर के अंदर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा ही पूजा अर्चना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें