ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलासभी वर्गों का विकास प्राथमिकता: मंत्री

सभी वर्गों का विकास प्राथमिकता: मंत्री

केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि आजादी के बाद से क्षेत्र का एक सपना था कि यहां रोड और पुल बने। हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है और हम सभी वर्गों का विकास चाहते हैं। भगत गुरुवार को...

केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि आजादी के बाद से क्षेत्र का एक सपना था कि यहां रोड और पुल बने। हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है और हम सभी वर्गों का विकास चाहते हैं। भगत गुरुवार को...
1/ 2केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि आजादी के बाद से क्षेत्र का एक सपना था कि यहां रोड और पुल बने। हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है और हम सभी वर्गों का विकास चाहते हैं। भगत गुरुवार को...
केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि आजादी के बाद से क्षेत्र का एक सपना था कि यहां रोड और पुल बने। हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है और हम सभी वर्गों का विकास चाहते हैं। भगत गुरुवार को...
2/ 2केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि आजादी के बाद से क्षेत्र का एक सपना था कि यहां रोड और पुल बने। हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है और हम सभी वर्गों का विकास चाहते हैं। भगत गुरुवार को...
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 20 Apr 2018 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि आजादी के बाद से क्षेत्र का एक सपना था कि यहां रोड और पुल बने। हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है और हम सभी वर्गों का विकास चाहते हैं। भगत गुरुवार को कामडारा में बालाघाट पुल के शिलान्यास के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

भगत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के लिए और गांव के विकास के लिए उसके पहुंच पथ और पुल का होना अनिवार्य है। केंद्र सरकार गांव के गरीब और किसानों के विकास के हित में बड़े कदम उठा रही है। इसी के तहत क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार सड़क और पुल का निर्माण तेजी से करा रही है। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत और स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने गुरुवार को 56.61 करोड़ की लागत से नवनिर्मित दक्षिण कोयल नदी पर बने हाई लेबल बालाघाट पुल और बाकूटोली-बानो तक 35 किमी सड़क का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया। मौके पर मंत्री व स्पीकर ने विधिवत पूजा अर्चना कर और फीता काटकर उद्घाटन किया।

मंत्री व स्पीकर का स्वागत हाई स्कूल कुरकुरा की छात्राओं द्वारा गीत नृत्य के साथ किया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप, मनोज कुमार महतो ,जेई दुर्लभ सुरीन, मुकेश जैन ,एसडीओ अमर कुमार, बीडीओ पवन कुमार महतो, सीओ प्रीति सिन्हा, बसिया बीडीओ विजयनाथ मिश्रा, थानेदार नरेश कुमार सिन्हा, बड़ाईक तारकेश्वर सिंह,अरूणनाथ विश्वाल, प्रफुल्ल विश्वाल प्रमुख भलेरिया तोपनो, उपप्रमुख शिवशंकर साहू समेत कई गणमान्य लोगों समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा तत्पर: स्पीकर

मौके पर स्पीकर दिनेश उरांव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा इस क्षेत्र के विकास के लिये तत्पर हैं। विकास के लिये लोगों से आगे आने की अपील की। उरांव ने विभाग और संवेदक को धन्यवाद देते हुए कहा कि 24 अप्रैल 2016 को सड़क व पुल का ऑनलाईन शिलान्यास सिसई में किया गया था, जो निर्धारित समय से पहले ही बन कर तैयार हो गया। इसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला, जिससे आज विकास देखने को मिल रहा है। और इससे कामडारा ,बसिया ,कोलेबिरा ,बानो प्रखंड का क्षेत्र सीधा जुड़ गया। और ग्रामीणों का आवागमन का नया सफर शुरू हो गया।

स्पीकर ने की कई घोषणाएं

कामडारा। बालाघाट पुल व सड़क उद्घाटन के मौके पर स्पीकर ने कहा कि अब विकास के लिये पेयजल व कृषि को बढ़ावा देना प्राथमिकता होगी। सिंचाई के क्षेत्र में कई योजनाएं चालू होने वाली हैं। कहा कि कामडारा के गाड़ा नदी पुल के समीप और बसिया के जागजोर में मॉडल स्कूल की आधारशिला जल्द रखी जायेगी। रेफरल अस्पताल बसिया को भी सुढृढ़ किया जायेगा। स्पीकर ने कहा कि कुरकुरा में शीघ्र थाना का निर्माण, हाई स्कूल कुरकुरा में चहारदिवारी निर्माण और पेयजल व शौचालय निर्माण का काम भी होगा। पोकला रेलवे स्टेशन से कुम्हारी तक सड़क निर्माण का पुन: रिटेन्डर होने और कामडारा प्रखंड सह अंचल के विस्थापितों को शीघ्र मुआवजा देने की भी घोषणा की।

रैयतों को मुआवजा: बक्सपुर मोड़ से तोकेन रनिया तक बनने वाली सड़क निर्माण रैयतों को मुआवजा राशि देने की घोषणा स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव ने करते हुए कहा कि प्रक्रिया चालू है। उन्होंने लोगों से सड़क निर्माण में सहयोग करने की अपील की ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें