Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDAV Gumla Celebrates Annual Festival with Sports and Cultural Performances

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

डीएवी गुमला में उमंग-उल्लास के मध्य आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव, वर्षिकोत्सव में मैथ्स प्रदर्शनी के भी 67 स्टॉल सजाए गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 28 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

गुमला, प्रतिनिधि। डीएवी गुमला में शनिवार को उमंग-उल्लास के बीच स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ आंरभ वार्षिकोत्सव स्पंदन का शुभांरभ हुआ। खेलकूद की स्पर्धाओं के आयोजन के साथ-साथ शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत-सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में स्कूल प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन विनय कुमार लाल,देवसागर सिंह,हरिकिशोर शाही,डा.रमाकांत साहु सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से मैंथ्स प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। स्कूल के वार्षिकोत्सव पर मैथ्स प्रदर्शनी के भी 67स्टॉल सजे। इससे पूर्व एनसीसी कैडैट ने अतिथियों का गीत-नृत्य के बीच स्वागत किया। हेडमास्टर डा.रमाकांत साहु ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। उन्होने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ स्पोर्ट्स व अन्य गतिविधियों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ा रहे है। कार्यक्रम में डीएवी सिमडेगा के हेडमास्टर सुजॉय मिश्रा,अखिल कुमार,निर्मल कुमार,राजीव कुमार,बनवारी लाल अग्रवाल,पवन अग्रवाल सहित स्कूल के शिक्षक पवित्र कुमार मोहंती,शैलेंद्र कुमार सिंह,चंदन कुमार झा,अभिजीत झा,संजीव कुमार मौजूद रहे। मौके पर विनय कुमार लाल ने कहा कि शिक्षक व विद्यार्थियों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग से स्कूल तमाम विंग में खुद को स्थापित किया है। और निरंतर स्कूल के बच्चें बेहतर परिणाम के साथ सबों को प्रफुल्लित कर रहे है। उम्दा वातावरण में छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति व आत्मविश्वास निसंदह काबिले तारीफ है। मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और सबों को आकर्षित-आनंदित किया। मंच का संचालन संयुक्ता खटुआ ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें