फेक आईडी व प्रोफाइल लगा साइबर अपराधी ने की ठगी
गुमला में प्रताप एक्का ने साइबर ठग के हाथों 3000 रुपये की ठगी का शिकार हुआ। ठग ने प्रताप के दोस्त रोशन मिंज की फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर पैसे की मांग की। प्रताप ने इसे सही समझकर पैसे भेज दिए, जिसके बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 29 Dec 2024 11:38 PM

गुमला। जारी के गोविंदपुर निवासी प्रताप एक्का से साइबर ठग से फेसबुक पर एक फेक आईडी व प्रोफाइल लगा दोस्त बनकर तीन हजार रूपये की ठगी कर ली। ठगी के शिकार प्रताप ने इसकी शिकायत जारी थाने में की है। साइबर ठग प्रताप के दोस्त को फोटो व आईडी बनाकर फेसबुक पर मैसेज भेज पैसे की मांग की और तीन हजार रूपये ठग लिये। ठग ने इसके लिए प्रताप के दोस्त रोशन मिंज के फोटो-प्रोफाइल पर बने फेसबुक का सहारा लिया। प्रताप ने सोचा कि उसके दोस्त रोशन किसी जरूरत के लिए पैसे मांग रहा है। इसी गलतफहमी में वो ठगी का शिकार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।