चैनपुर में पेट्रोल पंप पर हंगामा,पुलिस जांच में जुटी
चैनपुर प्रखंड के छतरपुर स्थित गणपति बप्पा पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ बदसलूकी और मनमानी का मामला सामने आया है। पंप संचालक ने सौ रुपये से कम पेट्रोल नहीं देने का फरमान जारी किया। स्थानीय ग्राहक ने...

चैनपुर। चैनपुर प्रखंड के छतरपुर स्थित गणपति बप्पा पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ बदसलूकी और मनमानी का मामला सामने आया है। पंप संचालक ने सौ रुपये से कम पेट्रोल नहीं देने का फरमान जारी किया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को स्थानीय ग्राहक अमित तिर्की ने 50 रुपये का पेट्रोल लेने की कोशिश की ,तो संचालक ने मना कर गाली-गलौज कर दी। तिर्की ने बताया कि पंप पर शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है,शौचालय में ताला रहता है और रात में लाइटें बंद कर दी जाती हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरा भी बंद रहता है। इसको लेकर उन्होंने चैनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि चैनपुर में एकमात्र पेट्रोल पंप होने के कारण संचालक मनमानी करते हैं। पंप बंद होने पर किसानों व वाहन चालकों को अन्य जगहों से पेट्रोल-डीजल लाना पड़ता है या फिर स्थानीय दुकानदारों से महंगे दामों पर खरीदना पड़ता है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




