ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाकुरकुरा पुलिस बेरोजगार नव युवकों को दिला रही आर्मी की ट्रेनिंग

कुरकुरा पुलिस बेरोजगार नव युवकों को दिला रही आर्मी की ट्रेनिंग

दारोगा छोटू उरांव की से उग्रवाद प्रभावित कुरकुरा के युवाओं की उम्मीद जगीदारोगा छोटू उरांव की से उग्रवाद प्रभावित कुरकुरा के युवाओं की उम्मीद...

कुरकुरा पुलिस बेरोजगार नव युवकों को दिला रही आर्मी की ट्रेनिंग
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाWed, 17 Feb 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कामडारा प्रतिनिधि

कुरकुरा थाना की पुलिस सामाजिक दायित्व के निर्वहन करने में जुटी है। इसे लेकर इन दिनों कुरकुरा पुलिस की सराहना की जा रही है। अपराध व उग्रवाद नियंत्रण व शांति व्यवस्था बहाल करने के साथ साथ कुरकुरा पुलिस बेरोजगार नव युवकों को आर्मी की ट्रेनिंग दिलाने में जुटी है।2018 बैच के बहाल दारोगा छोटू उरांव कुरकुरा थाना की कमान संभालते ही युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये बहुत कुछ सोंचते है। खिलाड़ियों के बीच भी पूर्व में खेल सामग्रियां वितरित कर चुके हैं ।और अब बारी है देश सेवा में जाने वाले ग्रामीण युवाओं की जिसे प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। कुरकुरा थाना परिसर में आर्मी का प्रशिक्षण दिलाया जाने लगा है। ट्रेनर के रूप में हवलदार विष्णु मिंज और एएसआई अर्जुन सिंह बानरा कुलबुरू व रामपुर पंचायत के युवाओं को शारीरिक रूप से तैयार करा रहे है। दौड़,लंबी व ऊंची कूद समेत आर्मी बहाली से गुजरने वाले सभी प्रक्रियाओं से युवाओं को मजबूत किया जा रहा है। इसको लेकर थाना परिसर में इन दिनों युवाओं की भीड़ जुटने लगी है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है, लेकिन सही प्लेटफार्म नहीं मिलने की वजह से युवा सफलता हासिल करने में पीछे रह जाते हैं। वरीय अधिकारियों के निर्देश व थाना प्रभारी की पहल पर सोशल पुलिसिंग के काम किये जाने से दिन प्रतिदिन पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। सही मायने में कुरकुरा पुलिस के जज्बे को सलाम जो युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये सराहनीय पहल कर प्रशंसा की पात्र बन चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें