ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाघाघरा में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उद‌्घाटन मैच सेन्हा जीता

घाघरा में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उद‌्घाटन मैच सेन्हा जीता

हापामुनी युवा कमेटी के तत्वावधान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का पहला मैच न्यू स्टार क्लब घाघरा और उगरा सेन्हा...

घाघरा में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उद‌्घाटन मैच सेन्हा जीता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुमलाMon, 27 Dec 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

घाघरा । प्रतिनिधि

हापामुनी युवा कमेटी के तत्वावधान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का पहला मैच न्यू स्टार क्लब घाघरा और उगरा सेन्हा के बीच खेला गया। इसमें न्यू स्टार क्लब घाघरा ने 10 ओवर में 73 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उगरा सेन्हा की टीम ने आठ ओवर में 74 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों के 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया है। क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में हापामुनी युवा कमेटी के सुरेंद्र साहू, रविंद्र कुमार महली, सरवन साहू, विजय महली, संजू राम, कृष्णा साहु, दिनेश उरांव, राजकुमार उराव, सतकीसुन महली, बालकिशन महली, शिव कुमार साहू, संदीप महली, पंकज लोहरा, राजू महली, विक्रम महली, पंकज सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें