अवैध बालू उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई,ट्रैक्टर जब्त
सिंगरौली नदी में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। सीओ अविनाश कुजूर के नेतृत्व में हुई छापेमारी में एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। कई ट्रैक्टर मौके से भाग गए, लेकिन एक ट्रैक्टर को पुलिस...

भरनो। प्रखंड के सिंगरौली नदी में हो रहे अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जप्त किया। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर सीओ अविनाश कुजूर के नेतृत्व में सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया गया।जैसे ही प्रशासन की टीम सिंगरौली नदी पहुंची, बालू लदे कई ट्रैक्टर मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। सीओ ने ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर इसकी सूचना खनन विभाग को भी दी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन करने वाले ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया। सिंगरौली नदी से लंबे समय से अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा था, जिसे रोकने के लिए यह छापेमारी की गई।सीओ अविनाश कुजूर ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।