Court Session on CNT Act Held in Gurmari for Local Residents Land Issues डीसी ने गुरदरी में सीएनटी एक्ट के मुकदमों की सुनवाई के लगा कोर्ट, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsCourt Session on CNT Act Held in Gurmari for Local Residents Land Issues

डीसी ने गुरदरी में सीएनटी एक्ट के मुकदमों की सुनवाई के लगा कोर्ट

तीन केस का ऑन द स्पॉट निराकरणडीसी ने गुरदरी में सीएनटी एक्ट के मुकदमों की सुनवाई के लगा कोर्टडीसी ने गुरदरी में सीएनटी एक्ट के मुकदमों की सुनवाई के लग

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 24 Dec 2024 02:23 AM
share Share
Follow Us on
डीसी ने गुरदरी में सीएनटी एक्ट के मुकदमों की सुनवाई के लगा कोर्ट

गुमला संवाददाता जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र के निवासियों और स्थानीय रैयतियों की सुविधा को लेकर सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विशुनपुर प्रखंड गुरदरी पंचायत में सीएनटी एक्ट से संबंधित कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें पोलपोल पाट, डूमरपाट,चौरापाट के लगभग 25 आवेदकों से संबंधि पांच केस की सुनवाई की गई। जिनमें से तीन केस का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया और केस रिजेक्ट किए गए। उपायुक्त ने सभी रैयतियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन किसी भी प्रकार के दबाव में आकर न बेचें।यदि ऐसा होता है तो वे उपायुक्त अथवा बीडीओ कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। मौके पर उपायुक्त ने सभी आवेदकों से केस से संबंधित मामलों के अलावा उनके निजी जीवन की भी जानकारी ली। उन्होंने लोगों से सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसके विषय में भी जानकारी ली। मौके पर बीडीओ बिशुनपुर सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।