डीसी ने गुरदरी में सीएनटी एक्ट के मुकदमों की सुनवाई के लगा कोर्ट
तीन केस का ऑन द स्पॉट निराकरणडीसी ने गुरदरी में सीएनटी एक्ट के मुकदमों की सुनवाई के लगा कोर्टडीसी ने गुरदरी में सीएनटी एक्ट के मुकदमों की सुनवाई के लग

गुमला संवाददाता जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र के निवासियों और स्थानीय रैयतियों की सुविधा को लेकर सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विशुनपुर प्रखंड गुरदरी पंचायत में सीएनटी एक्ट से संबंधित कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें पोलपोल पाट, डूमरपाट,चौरापाट के लगभग 25 आवेदकों से संबंधि पांच केस की सुनवाई की गई। जिनमें से तीन केस का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया और केस रिजेक्ट किए गए। उपायुक्त ने सभी रैयतियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन किसी भी प्रकार के दबाव में आकर न बेचें।यदि ऐसा होता है तो वे उपायुक्त अथवा बीडीओ कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। मौके पर उपायुक्त ने सभी आवेदकों से केस से संबंधित मामलों के अलावा उनके निजी जीवन की भी जानकारी ली। उन्होंने लोगों से सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसके विषय में भी जानकारी ली। मौके पर बीडीओ बिशुनपुर सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।