गुमला में कोरोना आठ कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ कर 169 हुई
गुमला।प्रतिनिधिगुमला में कोरोना आठ कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ कर 169 हुईगुमला में कोरोना आठ कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ कर 169 हुईगुमला में कोरोना आठ कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ कर 169...

पिछले 24 घंटे में पीएचईडी के इंजीनियर-ठेकेदार व एक चिकित्सक सहित आठ के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि के साथ जिले में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस का आंकड़ा 169 पहुंच गया है।बुधवार को पीएचईडी के एक इंजीनियर,एक ठेकेदार व सदर अस्पताल के एक चिकित्सक के अलावे पालकोट व डुमरी प्रखंड से एक-एक के टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकले है।अब तक जिले के कोरोना संक्रमित 121मरीज ठीक व डिस्चार्ज किये जा चुके है। जबकि सिसई व रायडीह के कोरोना संक्रमित दो वृद्ध की इलाज के दौरान रांची में मौत हो चुकी है। फिलहाल जिले के 46 एक्टिव केस के मरीजों में 43 का इलाज गुमला के कोविड केयर हॉस्पीटल में चल रहा है,जबकि शेष तीन मरीज रांची में इलाजरत्त है।इसी बीच गुमला शहरी क्षेत्र के मधुबाला गली से रिटायर्ड शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शहरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड शिक्षक ने संक्रमित डॉक्टर से एक दिन पूर्व इलाज कराया था।
