झारखंड शिक्षा परियोजना की परीक्षा प्रणाली पर सवाल
जे गुरुजी एप से पहले ही लीक हो रहे प्रश्नपत्र जे गुरुजी एप से पहले ही लीक हो रहे प्रश्नपत्रजे गुरुजी एप से पहले ही लीक हो रहे प्रश्नपत्रजे गुरुजी एप स

घाघरा प्रतिनिधि झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत कक्षा पहली से सातवीं तक की परीक्षाएं 17 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित होनी हैं,लेकिन परीक्षा प्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। परीक्षा के लिए शिक्षकों को जे गुरुजी एप से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।कुछ शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा ले रहे हैं, तो कुछ प्रिंट निकालकर छात्रों को प्रश्नपत्र बांट रहे हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि परीक्षा से एक दिन पूर्व ही छात्र जे गुरुजी एप से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर अपने घर ले जा रहे हैं। इससे परीक्षा की गोपनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।कक्षा पहली और दूसरी की मौखिक परीक्षा ली जा रही है, जबकि कक्षा तीसरी से सातवीं तक के लिए लिखित परीक्षा हो रही है, लेकिन जब प्रश्नपत्र पहले से ही छात्रों के हाथों में पहुंच रहा है,तो परीक्षा की प्रामाणिकता और सार्थकता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।