ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाबकाया भाड़ा भुगतान को लेकर ट्रक मालिकों का धरना जारी

बकाया भाड़ा भुगतान को लेकर ट्रक मालिकों का धरना जारी

विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ का बकाया भाड़ा भुगतान को लेकर 17वें दिन भी धरना आम्रपाली में जारी...

बकाया भाड़ा भुगतान को लेकर ट्रक मालिकों का धरना जारी
हिन्दुस्तान टीम,चतराThu, 22 Jul 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

टंडवा (चतरा)। प्रतिनिधि

विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ का बकाया भाड़ा भुगतान को लेकर 17वें दिन भी धरना आम्रपाली में जारी रहा। बताया गया कि प्रति टन 150 रू भाडा बढोतरी करने के आश्वासन के बाद कुछ कंपनियों का कोयला तो डिस्पैच हो रहा है पर कुछ का अभी भी बाधित है। एसोसिएशन के संयोजक आशुतोष ने बताया कि बकाया भाडा भुगतान को लेकर आंदोलन अब भी जारी है, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आशुतोष मिश्रा का आरोप है कि ट्रांस्पोर्टरों के द्वारा पिछले दो साल मे ट्रक मालिको का करोडो रुपया बकाये रखे हुए है जबतक बकाया नही मिलेगा आदोलन जारी रहेगा। इधर एसोसिएशन से जुडे संदीप कुमार ने बताया कि अबतक 21 ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा बढ़ाने की लिखित जानकारी एसोसिएशन को दी है। धरना स्थल पर बद्री साहु, इन्द्रदेव साहु, अर्जून उरांव, मनोज ओझा, राजेश सिंह, शंकर चौधरी, कामेश्वर साहु, मिठु राम, मुकेश यादव, बैजू वर्मा, विनोद मंडल, समेत कई वाहन मालिक जमे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें