Community Policing Football Tournament Held in Raidiha Kudochhatpur Wins Title रायडीह में सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट, कुड़ोछतरपुर बनी विजेता, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsCommunity Policing Football Tournament Held in Raidiha Kudochhatpur Wins Title

रायडीह में सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट, कुड़ोछतरपुर बनी विजेता

युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगायें: बीडीओ युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगायें: बीडीओयुवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगायें: बीडीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 29 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on
रायडीह में सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट, कुड़ोछतरपुर बनी विजेता

रायडीह प्रतिनिधि। रायडीह थाना द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट में रायडीह थाना क्षेत्र के आठ पंचायतों की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला कुड़ोछतरपुर बनाम सिकोई पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें कुड़ोछतरपुर की टीम ने 1-0 जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी,जर्सी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन रायडीह बीडीओ प्रधान हांसदक,चैनपुर सर्कल इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली, थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह प्रखंड उपप्रमुख दीपक कुजूर, केपुर मुखिया चुईया कुजूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।मौके पर बीडीओ प्रधान हांसदक ने युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में मददगार है,बल्कि यह सामाजिक बदलाव का भी माध्यम बन सकता है। इंस्पेक्टर करमाली ने सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना,वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में कुप्रथाओं जैसे डायन प्रथा को समाप्त करना है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर कमलेश कुमार झा, हाफिज जहिरउद्दीन, योगेंद्र सिंह, विनीत कुमार, तस्लीम खान,राजेंद्र प्रसाद साहू, अमित लकड़ा, पप्पू कुमार सिंह, प्रमोद मिंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।