डुमरी में सरहुल पूजा समिति की बैठक
डुमरी में सरहुल पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा की कमी पर चिंता जताई गई और युवाओं को लीडरशिप की आवश्यकता बताई गई। समाज को एकजुट रखने...

डुमरी। प्रखंड सरहुल पूजा समिति की बैठक रविवार को डुमरी सरना स्थल परिसर में हुई । जून उरांव की अध्यक्षता वाले इस बैठक में समाज से संबंधित धार्मिक,सामाजिक,आर्थिक सहित सभी तरह के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि समाज के लोगों के बीच में शिक्षा की कमी है। जिसके कारण हमारा समाज सभी क्षेत्रों में बिछड़ा हुआ है। समाज को आगे बढ़ाने में आज के युवाओं को लीडरशिप करने की जरूरत है। इसके अलावे बैठक में समाज को एकजुटता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। मौके पर मुखिया संजय उरांव ,रविशंकर भगत, बीरेंद्र भगत, हेमंत भगत,सुरेन्द्र उरांव,मोहन उरांव,रामकृपा भगत,वासुदेव भगत,श्रीराम उरांव,राकेश भगत,सुमेश भगत, बच्चू उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।