ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलास्वच्छताग्राहियों ने लिया संकल्प

स्वच्छताग्राहियों ने लिया संकल्प

रक्षाबंधन पर्व के मौके पर भाइयों द्वारा बहनों को उपहार स्वरूप शौचालय देने के प्रति लोगों को उत्प्रेरित करने के इरादे से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गई। एराउज सभागार में...

स्वच्छताग्राहियों ने लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाTue, 18 Jul 2017 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षाबंधन पर्व के मौके पर भाइयों द्वारा बहनों को उपहार स्वरूप शौचालय देने के प्रति लोगों को उत्प्रेरित करने के इरादे से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गई। एराउज सभागार में स्वच्छता ग्राहियों की क्षमता निर्माण के लिए आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में विभिन्न प्रखंडों के स्वच्छताग्राहियों ने भाग लिया। सभी स्वच्छताग्राहियों को रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को उपहार स्वरूप शौचालय बनवा कर देने का संकल्प दिलाया गया। कार्यशाला में लोगों को डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर माह स्वच्छता विभाग के साथ बैठक करेगा। क्षेत्र में आनेवाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगी। वहीं डीडीसी ने कहा कि गुमला जिले को वर्ष 2018 तक पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त जिला बनाना है। इसके लिए स्वच्छताग्राहियों को जिम्मेवारी दी गयी है। कार्यक्रम को पेयजल स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक मनोज कुंवर, नूर मोहम्मद और जय कुमार ने संबोधित किया। मौके पर विनय नाग, प्रवीण कुमार, सुबोध प्रसाद, जयसेन गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें