ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलासात मई से कृषि विभागों गांवों में लगायेगा चौपाल

सात मई से कृषि विभागों गांवों में लगायेगा चौपाल

कृषि विभाग, सहकारिता, मत्स्य और पशुपालन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से समन्वय बनाकर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई योजना योजना की जानकारी दी...

सात मई से कृषि विभागों गांवों में लगायेगा चौपाल
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाThu, 03 May 2018 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग, सहकारिता, मत्स्य और पशुपालन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से समन्वय बनाकर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई योजना योजना की जानकारी दी जाएगी। इस बाबत कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विकास कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभाग की समीक्षा के क्रम में यह निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सात से 16 मई तक तीन दिनी कृषक चौपाल प्रखंड स्तर पर लगाकर योजना की जानकारी दें। इस चौपाल में कृषि उपकरण और खाद बीज वितरण के साथ फसल बीमा भी किया जाएगा। चौपाल का आयोजन तीन चरण में होगा। उन्होने कहा कि राज्य स्तर पर खाद और उपकरण का टेंडर फाईनल नही हुआ है। इसलिए विभाग अपना रिक्वाईरमेंट भेज दें। टेंडर फाईनल होते हुए वितरण किया जाएगा। मौके पर संबंधित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें