ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाचैनपुर पुलिस जप्त किया लावारिस बाईक

चैनपुर पुलिस जप्त किया लावारिस बाईक

थाना क्षेत्र के बरवेनगर रैनटोली से गुरुवार को चैनपुर पुलिस एक बाईक लावारिस स्थिति में प्राप्त कर चैनपुर थाने ले आई। गुरुवार को चैनपुर में हाट बाजार लगता है जिसमें चैनपुर प्रखंड के अनेको पंचायत से...

चैनपुर पुलिस जप्त किया लावारिस बाईक
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 11 Oct 2019 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के बरवेनगर रैनटोली से गुरुवार को चैनपुर पुलिस एक बाईक लावारिस स्थिति में प्राप्त कर चैनपुर थाने ले आई। गुरुवार को चैनपुर में हाट बाजार लगता है जिसमें चैनपुर प्रखंड के अनेको पंचायत से ग्रामीण बाजार के लिए चैनपुर आते हैं। इसी दौरान बरवेनगर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद पत्रकारों द्वारा स्थानीय थाने को इस बात की जानकारी दी गई। जिसके बाद चैनपुर थाने के एएसआई विजय राम जैप के जवानों समेत स्पॉट पर पहुंच कर डुमरी-चैनपुर मुख्य पथ के बगल रैनटोली के समीप गड्ढे से उक्त बाईक को बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस प्रथम दृश्या बाईक दुर्घटना बता रही है क्योंकि बाईक क्षतिग्रस्त स्थिति में प्राप्त हुई है और सामने के पेड में बाईक के टक्कर का निशान है। वहीं लोगों का कहना है कि बाईक पिछले दो दिनों से झाडी में पडी हुई देखी गई है। इस विषय पर थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि बाईक का रजिस्ट्रेशन गांगा कुमार के नाम से है पुलिस घटना की छानबीन कर रही है उसके बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें