केमटे में हर्षोउल्लास पूर्वक मनाई गई इंद पूजा
रायडीह प्रखंड के केमटे गांव में शरद पूर्णिमा के अवसर पर इंद पूजा धूमधाम से मनाई गई। बैगा पूजार और ग्रामीणों ने मिलकर पूजा अर्चना की और गांव की सुख-शांति, समृद्धि, अच्छी वर्षा और फसल की कामना की। इस...

रायडीह। शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को रायडीह प्रखंड के केमटे गांव में इंद पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पारंपरिक पूजा स्थल पर बैगा पूजार राजु राम बैगा, ग्राम प्रधान कृष्णा बैगा, बलकु बैगा और बुधु बैगा ने पूजा अर्चना कर गांव समाज की सुख-शांति, समृद्धि,अच्छी वर्षा और फसल की कामना की। मौके पर केमटे इंद मेला के संचालक मनिष चंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, कुसमत सिंह, हीरा प्रसाद सिंह, जगेश्वर सिंह, गणपति सिंह, हेमंत सिंह, बहरू बड़ाईक, बलदेव सिंह, दिनेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, महिन्द्र सिंह, हरि गणेश सिंह, बलिराम सिंह, बलराम कांत, लालमोहन सिंह और रामकिशुन सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




