गुमला में घर से 1.61 लाख नगद और आभूषण की चोरी
गुमला प्रतिनिधि। गुमला में घर से 1.61 लाख नगद और आभूषण की चोरीगुमला में घर से 1.61 लाख नगद और आभूषण की चोरीगुमला में घर से 1.61 लाख नगद और आभूषण की चोरी

गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के बीसकट्ठा मैदान के समीप उच्चकों ने प्रभाकर कुशवाहा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दीवार फांदकर खिड़की के रास्ते घर के प्रवेश कर चोर ने एक लाख 61हजार रूपये नगद के साथ पायल,मांगटीका,सोने की झुमका उड़ा ले गये। पीड़ित प्रभाकर कुशवाहा ने गुमला थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। और कहा कि रविवार को उनका परिवार बाहर गया हुआ था,रात में जब घर लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। गोदरेज से नगद व जेवरात गायब है। 2024 में भी उच्चकों ने इस घर से करीब तीन लाख रूपये के जेवरात चुरा लिये थे। जिसका अबतक खुलासा नहीं हो सका है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।