Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsBlood Donation Camp Organized by Shri Durga Puja Committee on Mahalaya
समिति के 40 सदस्यों ने किया रक्तदान

समिति के 40 सदस्यों ने किया रक्तदान

संक्षेप: रविवार को महालया के अवसर पर श्रीदुर्गा पूजा समिति चांदनी चौक घाघरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 40 यूनिट रक्तदान किया गया। डॉ. अरविंद कुशल एक्का ने रक्तदान की महत्ता पर जोर दिया...

Mon, 22 Sep 2025 01:10 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गुमला
share Share
Follow Us on

घाघरा, प्रतिनिधि। महालया के पावन बेला पर रविवार को श्रीदुर्गा पूजा समिति चांदनी चौक घाघरा के पूजा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुशल एक्का ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान दान ही नहीं, बल्कि किसी जरूरतमंद को जीवन देने का पवित्र कार्य है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि रक्तदान को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति या संकोच मन में न रखें। डॉ. एक्का ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का अतुलनीय कार्य किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रक्तदान में पूजा समिति के महिला सदस्यों ने भी रक्तदान में सक्रिय रूप से योगदान दिया। रक्त संग्रहण का कार्य गुमला ब्लड सेंटर की टीम ने किया, जिसमें ब्लड सेंटर इंचार्ज सुनील राम, टेक्नीशियन राकेश कुमार, भरत राम, गीता कुमारी, सोहन मुंडा और ज्ञानरंजन रामु शामिल थे। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अमित नाग,सचिव संजय कुमार सिन्हा, सदय प्रताप जायसवाल, छोटकू- बड़कू, पवन जायसवाल सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।