भारत का विभाजन सिर्फ भौगोलिक नहीं,बल्कि एक मानवीय त्रासदी थी: राकेश
गुमला में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस और गोष्ठी का आयोजन किया। यह जुलूस 1947 के विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों की स्मृति में आयोजित किया गया। भाजपा...

गुमला, संवाददाता। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुमला ने मौन जुलूस और गोष्ठी का आयोजन किया। मौन जुलूस की शुरुआत ललित उरांव बस पड़ाव से हुई। जो मेन रोड होते हुए पालकोट रोड स्थित रौनियार भवन तक पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यह जुलूस 1947 के विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले लाखों निर्दोष लोगों की स्मृति में आयोजित किया गया। उधर रौनियार भवन में जिला अध्यक्ष विनय लाल की अध्यक्षता वाले गोष्ठी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि भारत का विभाजन सिर्फ भौगोलिक नहीं,बल्कि एक मानवीय त्रासदी थी।
इसमें लाखों लोग विस्थापित हुए और हजारों ने अपनी जान गंवाई। उन्होंने कहा कि इस स्मृति दिवस का उद्देश्य उन सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना है और यह संकल्प लेना है कि हम इतिहास की पीड़ाओं से सीख लें। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इतिहास को भुलाने के बजाय उससे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में एकता और समरसता को बढ़ावा देती है। हम सबको मिलकर ऐसा भारत बनाना होगा, जहां नफरत के लिए कोई स्थान न हो। जिलाध्यक्ष विनय लाल ने कहा कि गुमला जिले के भाजपा कार्यकर्ता इस दिन को केवल स्मरण दिवस के रूप में नहीं,बल्कि संकल्प दिवस के रूप में भी मानते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को विभाजन की विभीषिका को समझना होगा और राष्ट्र की एकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। मौके पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, पूर्व प्रदेश मंत्री भूपन साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष सविन्द्र सिंह, निर्मल गोयल, भगवान साबू, हीरा साहू, बिनोद कुमार, हरिशंकर त्रिपाठी, जिला महामंत्री यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष रविन्द्र सिन्हा, सुरेश सिंह, सत्यनारायण पटेल, छोटेलाल उरांव, सागर उरांव, गायत्री देवी, गुड्डी नंदा, शिवदयाल गोप, भोला चौधरी, खुशमन नायक, बालकेश्वर सिंह, संजय वर्मा,शकुंतला उरांव, अमरमणि उरांव, रीता देवी, गुंजा देवी, पुष्पा देवी, दिनेश्वर साहू, कौशलेन्द्र जमुवार, हरिहर प्रसाद, शम्भू नायक, चमरू साहू समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




