रायडीह में रमजान में भाईचारे की मिसाल
भाजपा नेता ने रोजेदारों के दिया इफ्तार, विभिन्न धर्मों के लोग हुए शामिल भाजपा नेता ने रोजेदारों के दिया इफ्तार, विभिन्न धर्मों के लोग हुए शामिल भाजप

रायडीह प्रतिनिधि रमजान के पवित्र माह में गंगा-जमुनी तहजीब और नवागढ़ बखरी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेता सह समाजसेवी विनय कुमार लाल ने नवागढ़ पतराटोली जामा मस्जिद में रविवार को इफ्तार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने रोजेदारों को अपने हाथों से भोजन परोसा और उन्हें रमजान की शुभकामनाएं और ईद की अग्रिम बधाइयां दीं। नवागढ़ पतराटोली बखरी में हर वर्ष रमजान के दौरान सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए एक साथ भोजन कर सौहार्द की मिसाल पेश करते हैं।इफ्तार के दौरान भाजपा नेता लाल ने मस्जिद के इमाम हाफिज व कारी अनवर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं अंजुमन कमेटी के सदर हाफिज जहिरउद्दीन हबीबी, सेक्रेट्री तस्लीम खान, गुलाम सरवर और अशरफ राय लालो ने भाजपा नेता का पगड़ी पोशी कर स्वागत किया और शॉल व फूलमाला भेंट की। मौके पर भाजपा नेता लाल ने कहा कि रमजान इबादत और आत्मशुद्धि का महीना है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देने,नशे और गलत आदतों से दूर रहने तथा माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने की सीख दी। साथ ही उन्होंने रिश्तों को मजबूत करने और समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने पर बल दिया।कार्यक्रम में मोहम्मद कुर्बान,गुलाम सरवर,अशरफ राय लालो, सरफराज आलम,आफताब आलम,तैयब खान,अरसद मलिक,शेख अख्तर,वसीम हक,अफरीदी राय, महबूब आलम, आकिब खान, जावेद राय, शेख असलम, आदिल राय, आतिफ खान, परवेज खान, तबरेज खान और मकसुद खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।