Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाBike collided with road divider in Sisai couple and seven year old child injured

सिसई में बाईक सड़क डिवाइडर से टकराया,दंपति व सात वर्षीय बच्चा जख्मी

इलाज के दौरान सिसई रेफरल अस्पताल में बुधमनी उरांव की मौत इलाज के दौरान सिसई रेफरल अस्पताल में बुधमनी उरांव की मौतइलाज के दौरान सिसई रेफरल अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 4 Aug 2024 06:15 PM
share Share

सिसई प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में भरनो थाना के अलगोड़ी मदनपुर निवासी बीरेंद्र उरांव की 27 वर्षीय बुधमनी उरांव की मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार बीरेंद्र उरांव अपने मोटरसाइकिल से पत्नी बुधमनी उरांव और सात वर्षीय पुत्र कार्तिक उरांव के साथ अपने गांव अलगोड़ी मदनपुर से सिसई की ओर आ रहा था। इसी क्रम में महुआडीपा पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड में लगे डिवाइडर से जा टकराया। जिसे पति-पत्नी बच्चा रोड पर फेका गये और इससे घायल हो गये। घायल अवस्था में तीनों को आस- पास के ग्रामीणों ने उठाकर सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बुधमुनी उरांव की मौत हो गई‌। उसके पति बीरेंद्र उरांव को हल्की चोट आयी है ,जबकि सात वर्षीय बच्चा कार्तिक उरांव सकुशल है। घटना की जानकारी मिलते ही सपुअनि संजय कुमार ठाकुर सदलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया ।घायल वीरेंद्र उरांव प्राथमिक इलाज करा कर बच्चे के साथ घर वापस भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें