ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाबीडीओ ने 88वर्षीय वृद्ध के पेंशन को किया ऑन द स्पॉट स्वीकृत

बीडीओ ने 88वर्षीय वृद्ध के पेंशन को किया ऑन द स्पॉट स्वीकृत

फोटो 4 वृद्ध को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपते बीडीओ और अन्य।फोटो 4 वृद्ध को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपते बीडीओ और अन्य।फोटो 4 वृद्ध को पेंशन स्वीकृति...

बीडीओ ने 88वर्षीय वृद्ध के पेंशन को किया ऑन द स्पॉट स्वीकृत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुमलाMon, 01 Feb 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सिसई प्रतिनिधि।

बीडीओ प्रवीण कुमार ने सोमवार को 88वर्षीय लुधवा साहु को ऑन द स्पॉट वृद्धा पेंशन स्वीकृत करते बुर्जुग को पीपीओं दिया। सोमवार को बुर्जुग लुधवा वृद्धा पेंशन की आस में प्रखंड कार्यालय की ओर भटक रहा था। इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रवि उरांव व प्रमुख देवेंद्र उरांव की नजर बुर्जुग पर पड़ी। बातचीत के क्रम में पता चल की बुर्जुग वृद्धा पेंशन को लेकर मुख्यालय पहुंचा है। तत्काल इस दिशा में पहल की गयी और बीडीओं ने उसके आवेदन की जांच प्रक्रिया पूर्ण कर उसे पीपीओं देने के आदेश दिये। घंटे भर में वूद्धा पेंशन पाकर वृद्ध प्रसन्नचित हो गया। मौके पर प्रखंड कर्मी पार्वती देवी,शुभम चटर्जी,बली साहु सहित अन्य लोगों ने अपनी भूमिका निभायी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें