सिसई में बीएन जालान कॉलेज में दो दिनी विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम शुरू
विश्व आदिवासी दिवस मनाने का शुभारंभ अमेरिका से शुरू हुआ था:प्राचार्य साहु विश्व आदिवासी दिवस मनाने का शुभारंभ अमेरिका से शुरू हुआ था:प्राचार्य साहुविश
सिसई प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई मे दो दिनी कार्यक्रम का बुधवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य लक्ष्मण साहु, डॉ कृष्णा प्रसाद साहु कलाधर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्राचार्य लक्ष्मण साहु ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने का शुभारंभ अमेरिका से शुरू हुआ था। आज पूरे विश्व में मनाया जाता है। आदिकाल से यहां बसे आदिवासी प्रकृति पूजक है। इनका रहन सहन,खान पान, रीति रिवाज पारंपारिक है। आज भी पूर्वजों के बनाए संस्कृति परंपरा कायम है। डॉ कृष्णा प्रसाद साहु कलाधर ने कहा कि आदिवासियो के भाषा संस्कृति ,पहचान पर विस्तार से विश्लेषण किया। कार्यक्रम छात्र छात्राओ द्वारा अतिथियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे वृक्षारोपण के बाद प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओ के लिए निबंध प्रतियोगिता,एकल गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराया गया। मौके पर अर्थपाल जेन सिसिलिया बारला, डॉ रंजीत कुल्लू, सोनिया कुमारी,डॉ प्रवीण बसंती, सुदीप्ती खुशबू लकड़ा, डॉ अरूण दास,विनिता गुड़िया, सुनिता कुमारी,कृष्णा आर्या,करम सिंह ओडेया, सुरेश साहु, डॉ बिष्णु देव ,शहबाज आलम,सुरज विश्वकर्मा, सुरेश उरांव,मंगलेश्वर उरांव, संजय कुमार साहु, महताब अंसारी, कमलेश उरांव सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।