ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाबसिया में 217 पीएम आवास के लाभुकों को मिली स्वीकृति पत्र

बसिया में 217 पीएम आवास के लाभुकों को मिली स्वीकृति पत्र

प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान 217 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर जिप सदस्य चैतु...

बसिया में 217 पीएम आवास के लाभुकों को मिली स्वीकृति पत्र
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाSun, 21 Jul 2019 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान 217 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर जिप सदस्य चैतु उरांव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटी,कपड़ा और मकान सभी व्यक्ति के लिये आवश्यक है।आज सरकार ने सभी गरीब व्यक्ति को पक्का आवास दे रही है ,जो काफी सराहनीय है। सभी लाभुक आवास बनायें इस राशि को दूसरे कार्यो में नहीं लगायें। आवास बनेगा तो आपका परिवार खुशहाल रहेगा।बीस सूत्री अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर सरकार कार्य कर रही है। इसमें सभी गरीब व्यक्ति को आवास मिलना है।इस योजना का लाभ देने के नाम पर यदि कोई बिचौलिया रुपये का मांग करता है ,तो इसकी अविलम्ब शिकायत बीडीओ से या हमसे करें।वैसे व्यक्ति पर निश्चित रूप से कर्रवाई होगी। कार्यक्रम में मुखिया बसंत गुड़िया,आलोक टोप्पो,प्रदुमन सिंह एवं आलोक मिश्रा, पंकज साहू,नरेश साहू, दिगम्बर ओहदार, मदन सिंह, मंजुसा देवी,अखिलेश यादव,परमानंद राम,अमित गोप,राजू राम आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें