ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलापुलिस ने अवैध खदानों की डोजरिंग की

पुलिस ने अवैध खदानों की डोजरिंग की

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के करमटीया जंगल में चल रहे अवैध कोयला खदानों को ओपी प्रभारी पशुपतिनाथ राय और केदला वाशरी सुरक्षा विभाग के जवान राम रत्न,...

पुलिस ने अवैध खदानों की डोजरिंग की
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 25 Jan 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के करमटीया जंगल में चल रहे अवैध कोयला खदानों को ओपी प्रभारी पशुपतिनाथ राय और केदला वाशरी सुरक्षा विभाग के जवान राम रत्न, तापेश्वर ठाकुर, कृष्णा कुमार, चमन महतो ने संयुक्त रुप से रविवार को डोजरिंग कराने का काम किया। डोजरिंग की कार्रवाई लगभग दो घंटे तक चली। इस संबंध में ओपी प्रभारी श्री राय ने कहा कि क्षेत्र के कुछ ग्रामीण रात के अंधेरे में अवैध रुप से कोयला निकालने का काम कर रखे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद सीसीएल के सहयोग से सभी कोयला खदानों को बंद किया गया है। ओपी प्रभारी ने कहा कि अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला चोरों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें