घाघरा में नशे में धुत पारा शिक्षक ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की
हत्या के आरोपी पति रामविलास उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल हत्या के आरोपी पति रामविलास उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलहत्या के आरोपी पत

घाघरा प्रतिनिधि नशे में मदहोश होकर पति और पेशे से पारा शिक्षक रामविलास उरांव ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी सुरजमुनी देवी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार गांव में घटी। मामूली विवाद के बाद रामविलास ने गुस्से में लाठी-डंडे से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया।लगातार पिटाई के कारण सुरजमुनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन और ग्रामीण उसे बचाने के लिए घाघरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रामविलास उरांव को गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि रामविलास को नशे की लत थी और वह अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। इलाके में नशे की लत के कारण घरेलू हिंसा और हत्या जैसी घटनाएं जिले में लगातार बढ़ती जा रही हैं। घाघरा पुलिस ने आरोपी पारा शिक्षक को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।