ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाविशुनपुर सीएचसी में आपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया

विशुनपुर सीएचसी में आपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया

विशुनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लचर व्यवस्था देखने को मिली। मंगलवार को 26 महिला व 1 पुरुष का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन डॉ अलंकार व डॉ एस मुंडा द्वारा किया गया। ऑपरेशन के...

विशुनपुर सीएचसी में आपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाThu, 22 Feb 2018 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

विशुनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लचर व्यवस्था देखने को मिली। मंगलवार को 26 महिला व 1 पुरुष का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन डॉ अलंकार व डॉ एस मुंडा द्वारा किया गया। ऑपरेशन के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ऑपरेशन किए हुए मरीजों को फर्श पर ही ऑपरेशन होने के बाद लिटा दिया गया। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि सरकार गरीब जनता के स्वास्थ्य के लिए करोड़ो खर्च कर रही है ,लेकिन यहां सरकार का नियम कानून और चिकित्सकीय व्यवस्था को ताक में रखा जा रहा है। पूर्व में भी इस तरह के मामले जिले में देखने को मिलते रहे हैं। वहीं ऐसे मामले को लेकर सरकार की सख्त हिदायत के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन अपने सामने बन्ध्याकरण ऑपरेशन कराने वाली महिला को ऑपरेशन के बाद जमीन में सोता देख कुछ नहीं किया। हालांकि इस सबंध में चिकित्सा प्रभारी ओम प्रकाश से पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके पास बेड की कमी नहीं थी। मरीजों के परिजनों ने अपनी सुविधा को देखते हुए फर्स पर लिटाया था। इधर यहां के लोगों की यह भी शिकायत है कि विशुनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच वर्ष पूर्व ही एक्सरे मशीन लाया गया है। जो इलेक्ट्रीशियन के अभाव में जंग खा रहा है। अगर यहां इलेक्ट्रीशियन भेज दिया जाता ,तो लोगों को गुमला लोहरदगा एक्सरे के लिए खाक छानना नहीं पड़ता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें