गुमला में महिंद्रा नेक्सजेन शोरूम पर एसीबी का छापा,चार घंटे तक चली जांच
गुमला के महिंद्रा नेक्सजेन शोरूम पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की। टीम ने दस्तावेजों और कंप्यूटर सिस्टम की जांच की और चार घंटे बाद शोरूम को सील कर दिया। यहां लंबे समय से अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही...

गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के लोहरदगा रोड स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शो रूम पर सोमवार को एसीबी की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। दो वाहनों में पहुंची टीम सुबह करीब 10 बजे शो रूम में दाखिल हुई और वहां मौजूद दस्तावेजों, कंप्यूटर सिस्टम, रजिस्टर व अन्य बही-खातों की बारीकी से जांच शुरू कर दी। टीम के अचानक पहुंचने से शो रूम परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की गई और शोरूम के संचालन से जुड़े आय-व्यय के बारे में जानकारी जुटाई गई। लगभग चार घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद एसीबी ने शो रूम को सील कर दिया और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए।
शोरूम के संचालन में लंबे समय से अनियमितताओं और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर एसीबी ने यह कार्रवाई की। रविवार को रांची स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शोरूम में भी इसी तरह की छापेमारी की गई थी। जहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए।एसीबी की इस कार्रवाई ने शोरूम प्रबंधन के साथ-साथ जिले के अन्य ऑटोमोबाइल कारोबारियों में भी हड़कंप मचा दिया है। टीम की जांच में जैसे-जैसे नए लिंक सामने आ रहे हैं। छापेमारी का दायरा और बढ़ाया जा सकता है। टीम के पहुंचते ही आस पास के क्षेत्र में अफवाहों और चर्चाओं का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुटे और पूरी कार्रवाई को देखने के साथ-साथ जानकारी लेने की कोशिश करते रहे। हालांकि, एसीबी अधिकारियों ने अब तक छापेमारी से संबंधित किसी भी तथ्य की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई ने जिले भर में हल चल पैदा कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




