कसीरा में शौच करने जा रहे ग्रामीण की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत
गुमला प्रतिनिधि। कसीरा में शौच करने जा रहे ग्रामीण की बिजली करंट की चपेट में आने से मौतकसीरा में शौच करने जा रहे ग्रामीण की बिजली करंट की चपेट में...
गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के कसीरा गांव निवासी 55 वर्षीय दुखु साहू की बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। स्थानीय लोगो द्वारा तत्काल उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दुखु साहू आने घर से कुछ दूर शौच करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बिजली का टूटा हुआ तार जमीन पर गिर हुआ था ,जिसमे करंट प्रवाहित था। इस पर दुखु साहू का पैर पड़ गया। जिससे दुखु साहू करंट के चपेट में आकर जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आस-पास के लोगो ने उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुई शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजन भीम साहू ने बताया है कि गांव के गुलाब साहू पुआल काटने का बड़ा मशीन लगाया है। उसने ट्रांसफार्मर से नंगा बिजली तार से कनेक्शन लिया है। वही तार टूट कर जमीन मे गिरा हुआ था। जिसके संपर्क में आने से दुखू साहु की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।