ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाएट्रोसीटी एक्ट को लेकर जिला में होगा नए बोर्ड का गठन : डीसी

एट्रोसीटी एक्ट को लेकर जिला में होगा नए बोर्ड का गठन : डीसी

डीसी सुशांत गौरव ने जिले में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत पीड़िताओं के प्राप्त सूची के आधार पर सालों पुराने लंबित...

एट्रोसीटी एक्ट को लेकर जिला में होगा नए बोर्ड का गठन : डीसी
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाMon, 15 Aug 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला। डीसी सुशांत गौरव ने जिले में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत पीड़िताओं के प्राप्त सूची के आधार पर सालों पुराने लंबित मामलों का पुनः समीक्षा कर जांच विवरण समर्पित करने का निर्देश है । उपायुक्त ने कहा है कि प्राप्त विवरण के आधार पर उचित निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 को लेकर एक नए बोर्ड का गठन किया जाएगा जिसमें महिला थाना प्रभारी, सीडब्ल्यूसी की महिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित होंगे जिसमें इस समिति की अध्यक्ष जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रहेंगी । इस नए महिला समिति द्वारा महिलाओं के साथ हुए घटनाओं की सुनवाई की जाएंगी एवं केस स्टडी के दौरान उनके साथ सम्मान जनक व्यवहार किया गया है या नहीं इसपर जांच कर 31अगस्त तक जांच परिणाम समर्पित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें