डुमरी में वज्रपात के चपेट में आने से विक्षिप्त की मौत
डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के शंख नदी के समीप मुख्य मार्ग के किनारे पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। घटना शनिवार को दोपहर लगभग तीन बजे के...

डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के शंख नदी के समीप मुख्य मार्ग के किनारे पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। घटना शनिवार को दोपहर लगभग तीन बजे के आस पास की है। उसके पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम प्रफुल एक्का, पिता कामिल एक्का, उम्र लगभग 32 वर्ष, ग्राम कुरो, खुर्द - महुआडांड जिला लातेहार अंकित है। इस संबंध में थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया की आधार कार्ड में दिए गए पते पर संपर्क कर परिजनों से बात किया गया ,तो पता चला की मृतक विक्षिप्त था ,जो भटकते हुए शायद यहां पहुंच गया होगा। अगल बगल के ग्रामीणों के अनुसार विक्षिप्त की मौत वज्रपात के कारण हुई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले चुकी है। परिजनों के आते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।