Hindi NewsJharkhand NewsGhumla News35-Year-Old Man Arrested for Rape of 28-Year-Old Woman in Gumla

गुमला में काम दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म

गुमला के सदर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोपी मंजीत बड़ाइक ने युवती को काम दिलाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया और वहां दुष्कर्म किया। युवती ने 21 जुलाई को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 23 July 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
गुमला में काम दिलाने के बहाने युवती से दुष्कर्म

गुमला, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र की 28 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी 35 वर्षीय मंजीत बड़ाइक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि वह 20 जुलाई को रांची से गुमला लौटी थी। उसे गुमला लौटने में देर हो गई। बस पड़ाव में उतरने के बाद पीडिता एक महिला से बातचीत कर रही थी। इसी दौरान मंजीत से उसकी मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान मंजीत ने उसे काम दिलाने का झांसा दिया और कहा कि हर दिन 350 रुपये मिलेगा। रात अधिक हो जाने का हवाला देते हुए आरोपी ने युवती को अपने घर रुकने की बात कही।

भरोसे में आई पीड़िता उसके घर चली गई। जहां मंजीत ने जबरन शारीरिक संबंध बना डाला। 21 जुलाई को पीड़िता ने सदर थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया