पालकोट में 21 वर्षीय युवा ने की आत्महत्या
पालकोट। पालकोट थाना क्षेत्र के लोटवा गांव निवासी 21 वर्षीय धर्मचंद खडिया सोमवार रात्रि फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को सूचना मिलने पर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुमलाWed, 01 Nov 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें
पालकोट। पालकोट थाना क्षेत्र के लोटवा गांव निवासी 21 वर्षीय धर्मचंद खडिया सोमवार रात्रि फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को सूचना मिलने पर पालकोट थाना गांव पहुंच कर शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार धर्मचंद खडिया व परिवार के लोग सोमवार रात्रि खाना खा कर सो गए। धर्मचंद शराब के नशे में धुत था। मंगलवार को सुबह घर के कुछ दूर पर धर्मचंद खडिया का शव महुआ पेड़ में रस्सी से लटक रहा था। आस पास के लोग देख कर घर वालो को सूचना दिया। घर वाले घटना स्थल पहुंच कर पालकोट पुलिस को इसकी जानकारी दी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
