ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाडुमरी कस्तूरबा स्कूल में फूड प्वाइजनिंग मामले की जांच करेगी 20-सूत्री कमेटी

डुमरी कस्तूरबा स्कूल में फूड प्वाइजनिंग मामले की जांच करेगी 20-सूत्री कमेटी

जिला 20-सूत्री सदस्य सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक ने कहा है कि डुमरी प्रखंड में संचालित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में विगत दिनों फूड...

डुमरी कस्तूरबा स्कूल में फूड प्वाइजनिंग मामले की जांच करेगी 20-सूत्री कमेटी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुमलाMon, 14 Mar 2022 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

चैनपुर प्रतिनिधि

जिला 20-सूत्री सदस्य सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक ने कहा है कि डुमरी प्रखंड में संचालित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में विगत दिनों फूड प्वाइजनिंग से छात्राओं के बिमार होने के मामले की जांच जिला 20 सूत्री की कमेटी करेगी। उन्होने बताया कि 20-सूत्री के अध्यक्ष सह गुमला विधायक भूषण तिर्की के निर्देश जांच कमेटी का गठन कर जल्द डुमरी कस्तूरबा में हुए फूड प्वाइजनिंग मामले की जांच की जायेगी। उन्होने कहा कि फूड प्वाइजनिंग का यह मामला गंभीर है। इस मामले की जांच गंभीरता पूर्वक की जाएगी। जो लोग इस मामले पर दोषी होंगे, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। डुमरी जनजातीय बहुल क्षेत्र है।और इस मामले को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भी रखते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जायेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें