बडशोल थाना क्षेत्र में युवक ने आत्महत्या की
खांडामौदा गांव के शिव मंदिर टोला में 22 वर्षीय तापस बेरा ने परिवारिक कलह के कारण आत्महत्या कर ली। दो साल पहले प्रेम विवाह करने के बाद, उसकी पत्नी हाल ही में विवाद के बाद मायके चली गई थी। पड़ोसी द्वारा...
खांडामौदा गांव (बडशोल थाना क्षेत्र) के शिव मंदिर टोला में एक 22 वर्षीय युवक तापस बेरा ने रविवार की दोपहर घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों के अनुसार, तापस का दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन पारिवारिक कलह के कारण उसकी मां कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में काम करने चली गई थीं। तापस अपनी पत्नी के साथ अकेला रहता था।पड़ोसियों ने बताया कि तापस अक्सर अपनी मां और पत्नी से झगड़ता था, जिसके कारण उसकी मां घर छोड़कर चली गईं। बीते शनिवार को भी पत्नी के साथ विवाद होने के बाद वह मायके चली गई थी।
रविवार को तापस ने पड़ोसी से खाना बनाने को कहा और घर चला गया। जब पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि तापस ने पंखे से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को किया कब्जे में स्थानीय लोगों ने बडशोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को सूचना दी, जिन्होंने एसआई सोरेन और एएसआई महादेव बारला के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। परिवार वालों ने घरेलू विवाद को आत्महत्या का कारण बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।