भगवती राइस मिल में घुसकर हाथी ने चावल खाया
चाकुलिया की भगवती राइस मिल में जंगली हाथियों ने तबाही मचाई है, मालिक ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से मदद के लिए मांग की है।
चाकुलिया की भगवती राइस मिल में विगत दो दिनों से जंगली हाथियों ने तबाही मचा रखी है। विगत रात्रि भी हाथी ने दीवार तोड़ दिया। हाथी मिल के गोदाम में घुस गया और चार बोरी चावल खाया। भगवती राइस मिल के मालिक वासुदेव रूंगटा ने जमशेदपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर हाथियों के उपद्रव से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने विधायक समीर कुमार मोहंती और उपायुक्त को भी दी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि हाथियों के उपद्रव से चावल मिल का संचालन करना मुश्किल हो गया है। हाथी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों के भय से चावल मिल के कर्मचारी और नाइट गार्ड भी दहशत में हैं। इस समस्या से मिल मालिकों और आम जनता को निजात दिलाया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।