चाकुलिया: छात्रावास में काबू दत्ता ने टॉर्च और पटाखे बांटे
चाकुलिया के दिघी में जंगली हाथी ने बॉयज हॉस्टल में उत्पात मचाया, निजी बॉयज हॉस्टल की दीवार तोड़ी। भाजपा नेता देवी शंकर दत्त पहुंचे और छात्रावास के संचालक को टॉर्च तथा पटाखे दिए।
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित दिघी में विगत मंगलवार की रात एक जंगली हाथी ने मुख्य सड़क के किनारे स्थित एक निजी बॉयज हॉस्टल की दीवार को तोड़ दिया था। हाथी ने छात्रावास परिसर में जमकर उत्पात मचाया था। सूचना पाकर गुरुवार को भाजपा नेता देवी शंकर दत्त उर्फ काबू दत्ता पहुंचे और छात्रावास के संचालक उत्पल कुमार सोरेन को टॉर्च तथा पटाखे दिए। मौके पर देवी शंकर दत्त ने कहा कि हाथियों के उपद्रव से ग्रामीण त्रस्त हैं। विगत मंगलवार को एक जंगली हाथी बॉयज हॉस्टल के परिसर में घुसकर परिसर का दीवार को तोड़ दिया था। गनीमत थी कि उसे वक्त हॉस्टल के बाहर कोई छात्र नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।