दो माह से नहीं हुआ मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान
पूरे प्रखंड में मनरेगा योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी सहित पूरा अमला कार्य कर रहा है। इस समय लगभग 10,600...

पूरे प्रखंड में मनरेगा योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी सहित पूरा अमला कार्य कर रहा है। इस समय लगभग 10,600 मनरेगा मजदूर विभिन्न योजनाओं में कार्य कर रहे हैं। इस सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ग्राम हरित योजना के तहत बागवानी का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। परंतु नियति यह है कि दो माह से सरकार द्वारा गरीब मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। जिसके कारण इनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। साथ ही बागवानी का कार्य प्रभावित हो रहा है। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी योजनाओं का निरीक्षण करने बेनाशोल पंचायत गई थी, जहां मनरेगा मजदूरों द्वारा उनका घेराव का विरोध जताया गया और उनसे अविलंभ मजदूरी भुगतान करने की मांग की गई। जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए निजी रूप से कुछ आर्थिक मदद मजदूरों का करने का प्रयास किया, परंतु सभी मजदूरों का कहना था कि हमें मदद नहीं अपनी मजदूरी चाहिए। मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण बागवानी योजना बुरी तरह प्रभावित हो रही है, और पौधा लगाने का काम भी प्रभावित हो रहा है, प्रखंड में अब तक गद्दा भराई का कार्य 70% ही हो सका है। घेराव का काम 90% हुआ है। 28 हज़ार गड्ढा करने का लक्ष्य था। जिसमें से 24 हज़ार गड्ढा हो सका है। इस समय पौधा लगाने का कार्य नहीं हो सका है। जबकि बरसात का महीना अंतिम चरण में चल रहा है। परंतु मजदूर कार्य करना नहीं चाह रहे, जबकि मुसाबनी प्रखंड को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस जिला का अकेक्षण प्रखंड बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।