सिकराबासा गांव में चापाकल खराब होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
हेंदलजूड़ी पंचायत के सिकराबासा गांव में एकमात्र चापाकल पिछले एक महीने से खराब है। ग्रामीणों को पानी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद, समस्या का समाधान...
हेंदलजूड़ी पंचायत के सिकराबासा गांव में बिते एक महीना से अधिक समय से गांव का एकमात्र चापाकल खराब पड़ा हुआ है। नतीजतन ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिते एक महीना से खराब पड़े चापाकल के कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय मुखिया से कई बार इसकी शिकायत की गई ,परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाया और ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी यह चापाकल कई बार खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। चापाकल में आय खराबी के कार ग्रामीण महिलाओ को पिने की पानी तक काफी दूर से लाना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।