ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क की मरम्मत

ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क की मरम्मत

घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत अर्न्तगत चेंगजोड़ा गांव में बुधवार को ग्राम प्रधान भादो मुर्मू की नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर 1000 फीट सड़क का...

ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क की मरम्मत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 25 Aug 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत अर्न्तगत चेंगजोड़ा गांव में बुधवार को ग्राम प्रधान भादो मुर्मू की नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर 1000 फीट सड़क का मरम्मत किया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि चेंगजोड़ा गांव के बीचों बीच सड़क काफी दिनों से खराब था। सड़क नहीं बनने के कारण खासकर बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मजबुरन ग्रामीण थक हार कर खुद ही सड़क की मरम्मत को लेकर निर्णय लिया। जिसके बाद दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बना रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े