ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क की मरम्मत
घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत अर्न्तगत चेंगजोड़ा गांव में बुधवार को ग्राम प्रधान भादो मुर्मू की नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर 1000 फीट सड़क का...

घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत अर्न्तगत चेंगजोड़ा गांव में बुधवार को ग्राम प्रधान भादो मुर्मू की नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर 1000 फीट सड़क का मरम्मत किया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि चेंगजोड़ा गांव के बीचों बीच सड़क काफी दिनों से खराब था। सड़क नहीं बनने के कारण खासकर बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मजबुरन ग्रामीण थक हार कर खुद ही सड़क की मरम्मत को लेकर निर्णय लिया। जिसके बाद दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बना रहे हैं।
