Villagers Protest for Reinstatement of Suspended Ration Shop Owner Utpal Bose जविप्र दुकान को निलंबन मुक्त करने की मांग लेकर प्रदर्शन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsVillagers Protest for Reinstatement of Suspended Ration Shop Owner Utpal Bose

जविप्र दुकान को निलंबन मुक्त करने की मांग लेकर प्रदर्शन

हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों ने दुकानदार उत्पल बोस के निलंबन को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बोस का निलंबन फर्जी शिकायत के आधार पर किया गया है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on
जविप्र दुकान को निलंबन मुक्त करने की मांग लेकर प्रदर्शन

पोटका, संवाददाता। प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार उत्पल बोस के निलंबन को मुक्त करने की मांग लेकर गुरुवार को प्रखंड में प्रदर्शन किया एवं प्रदर्शन के उपरांत जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का नेतृत्व पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने की। इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि उत्पल बोस के जविप्र दुकान के अनुज्ञप्ति को षड्यंत्र के तहत फर्जी शिकायत के आधार पर निलंबन किया गया है। शिकायत में फर्जी हस्ताक्षर दर्ज किया गया है। मृतक व्यक्ति के नाम हस्ताक्षर कर झूठा शिकायत कर पदाधिकारी को गुमराह किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि दुकानदार द्वारा नियमित और सुलभ रूप से खाद्यान्न सहित अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराया जाता है। अतः उत्पल बोस के निलंबित दुकान को शीघ्र निलंबन मुक्त किया जाए। प्रदर्शन में राधा रानी सरकार, महेश गुप्ता, जलेश्वरी, अनिमा रुहीदास, अधूरी रुहीदास, पारुल सरदार, सरोजिनी सरदार, दिलीप नामाता, चामटू नामाता, पुतुल राणा सहित अन्य शामिल थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।