ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाएसईसीसी सूची में नाम छूटने से ग्रामीणों ने किया विरोध

एसईसीसी सूची में नाम छूटने से ग्रामीणों ने किया विरोध

पोटका प्रखंड के हेंसल आमदा पंचायत के पांच गांवों के ग्रामीणों का नाम एसईसीसी सूची में नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को पोटका मुख्यालय में प्रदर्शन...

एसईसीसी सूची में नाम छूटने से ग्रामीणों ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 12 Sep 2018 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पोटका प्रखंड के हेंसल आमदा पंचायत के पांच गांवों के ग्रामीणों का नाम एसईसीसी सूची में नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को पोटका मुख्यालय में प्रदर्शन किया और बीडीओ कपिल कुमार से मिल मामले की जानकारी देते हुए समाधान की मांग की। ग्रामीणों का नेतृत्व झायुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद संजीव सरदार कर रहे थे। उन्होंने मौके पर कहा की ग्रामसभा के बावजूद विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हेंसल आमदा, दिगारसाई, पोडसागोडा, बड़ा आमदा एवं सेरागडीह के सैकड़ों गरीब ग्रामीणों का नाम एसईसीसी सूची में नहीं जोड़ा गया है इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। पदाधिकारी अविलंब ग्रामीणों का नाम सूची में जोड़े अन्यथा झामुमो आंदोलन को बाध्य होगी। बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि जल्द ही सभी वाजिब गरीब लोगों का नाम ग्रामसभा के अनुसार सूची में दर्ज होगा। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मुखिया रुकमणि मुर्मू, अवित्र सरदार, राजू मुर्मू, शंकर मुंडा, ग्रामप्रधान नाटे सरदार, कन्हाई मंडल, सुकरा प्रजापति, कृष्णा सरदार, रामकृष्ण मंडल, बुद्धे सरदार, सुकलाल सरदार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें