ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाग्रामीणों ने बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी

चक्रधरपुर प्रखंड की भरनिया पंचायत के भरनिया तीन चौका में ग्रामीणों की बैठक आजसू के विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा की अगुआई में हुई। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले छह माह से गांव में बिजली आपूर्ति ठप है,...

ग्रामीणों ने बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 03 Nov 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर प्रखंड की भरनिया पंचायत के भरनिया तीन चौका में ग्रामीणों की बैठक आजसू के विधानसभा प्रभारी राम लाल मुंडा की अगुआई में हुई। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले छह माह से गांव में बिजली आपूर्ति ठप है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई चापाकल खराब हैं तो कई लोगों को वृद्धा पेंशन आदि भी नहीं मिल रही है। पूर्व जिप सदस्य राम लाल मुंडा ने कहा कि वे बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत करेंगे और जल्द बिजली बहाल होगी। अगर इसके बाद भी बिजली बहाल नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा। बैठक में मुंडा गोरा लाल गागराई, घनश्याम गागराई, हरिपद नायक, परमेश्वर नायक, सीता, रामेश्वर मुखी, सोमाय सोय, भीम मिश्रा और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें