Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsVijaya Milan Program Held at Netaji Subhas Chandra Bose Park with DSP Sandeep Bhagat
नेताजी सुभाष पार्क के सुंदरीकरण पर जोर

नेताजी सुभाष पार्क के सुंदरीकरण पर जोर

संक्षेप: मुसाबनी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में साहित्य संस्कृति संघ ने विजया मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डीएसपी संदीप भगत ने पार्क की साफ-सफाई और रखरखाव का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में...

Wed, 8 Oct 2025 05:44 AMNewswrap हिन्दुस्तान, घाटशिला
share Share
Follow Us on

मुसाबनी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में साहित्य संस्कृति संघ की ओर से विजया मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी संदीप भगत उपस्थित थे। संघ के सदस्यों ने उन्हें सुभाष पार्क के अतीत से अवगत कराया एवं वर्तमान में पार्क की साफ सफाई रखरखाव एवं लाइटिंग आदि व्यवस्था में सहयोग किये जाने की अपील की। डीएसपी संदीप भगत ने संघ के पदाधिकारी को भरोसा दिलाया कि वे इस ऐतिहासिक सुभाष चंद्र बोस पार्क की साफ सफाई एवं लाइटिंग आदि की व्यवस्था जल्द अपने स्तर से करवाएंगे। संघ के सदस्यों द्वारा विद्या मिलन कार्यक्रम में स्वरचित कविता पाठ, संगीत आदि भी पेश किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मौके पर साहित्य संस्कृति संघ के अध्यक्ष मुरारी मोहन पात्र, सचिव बिरेन्द्र नाथ घोष, गणेश नायर, संगीता मंडल, अल्पना सोम, अरुण कुमार डे, प्रतिभा साव, गोपाल लाल, दिलीप घोष, कृष्णा घोष, भोला बारिक, विमल सेनापति आदि उपस्थित थे।