ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाअनलॉक : केंद्रीय विद्यालय सुरदा में ऑफलाइन कक्षा शुरू

अनलॉक : केंद्रीय विद्यालय सुरदा में ऑफलाइन कक्षा शुरू

मुसाबनी। कोरोना की रफ्तार थमने के बाद पांच महीने बाद राज्य सरकार ने स्कूल खोलने की इजाजत दी है। केंद्रीय विद्यालय सुरदा में पूरी तैयारी के साथ सोमवार से 9वीं से 12वीं की कक्षा सुचारू रूप से प्रारंभ...

अनलॉक : केंद्रीय विद्यालय सुरदा में ऑफलाइन कक्षा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 03 Aug 2021 05:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मुसाबनी। कोरोना की रफ्तार थमने के बाद पांच महीने बाद राज्य सरकार ने स्कूल खोलने की इजाजत दी है। केंद्रीय विद्यालय सुरदा में पूरी तैयारी के साथ सोमवार से 9वीं से 12वीं की कक्षा सुचारू रूप से प्रारंभ हो गई है। स्कूल प्रबंधन ने सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कक्षा शुरू की है। स्कूल पहुंचने पर छात्र छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की गई। सभी बच्चों के मास्क की जांच की गई। हाथों को सेनिटाइज किया गया। साथ ही, पचास फीसद विद्यार्थियों के साथ स्कूल शुरू कर दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक का एक तिहाई पाठ्यक्रम पूरा कराया जा चुका है। पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पूर्व की भांति जारी है। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्कूल आने पर पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की कि यदि उनके बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं तो उन्हें विद्यालय अवश्य भेजें। ताकि वह सुचारू रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें