रेलवे ट्रैक के समीप से वृद्ध का शव बरामद
गालूडीह रेलवे स्टेशन के पास बोधपुर रेलवे ट्रैक पर शनिवार रात एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतक की पहचान नहीं हो सकी, और ऐसा अनुमान है कि...

गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के गालूडीह रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की रात बोधपुर रेलवे ट्रैक पर अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया। इधर घटना की सूचना पर गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शीतगृह भेजा गया। इधर बोधपुर, महुलिया के लोग शव को देखने के लिए पहुंचे पर मृतक की शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को देख अनुमान लगाया जा रहा है मृतक ट्रेन से बाहर देखने के क्रम में पोल से टकरा गया होगा। इसमें उसके सिर का एक भाग चिपटा हो गया और उसका दाहिना हाथ टूटा पाया गया। इसके साथ शव ट्रैक पर सिर के बल पड़ा हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।