Underage Riders Endanger Lives Reckless Biking in Galudih ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते नाबालिग वाहन सवार, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsUnderage Riders Endanger Lives Reckless Biking in Galudih

ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते नाबालिग वाहन सवार

गालूडीह में नाबालिग बच्चे बेधड़क मोटरसाइकिल चला रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में एक नाबालिग की लापरवाही से साथी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों में कानून का भय नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 5 May 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते नाबालिग वाहन सवार

गालूडीह।गालूडीह थाना क्षेत्र के मुख्य सड़कों, गलियों और ग्रामीण रास्तों पर नाबालिग बच्चे बेधड़क मोटरसाइकिल दौड़ाते देखे जा रहे हैं। न ट्रैफिक नियमों की जानकारी, न हेलमेट का इस्तेमाल और न ही जिम्मेदारी का अहसास — नतीजा यह हो रहा है कि आए दिन ये बच्चे खुद को और दूसरों को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं। पिछले सप्ताह केसरपुर मुख्य मार्ग पर हलुदबनी के पास एक नाबालिग की लापरवाह बाइकिंग के चलते उसके ही साथी की मौत हो गई। वहीं रविवार को एक अन्य नाबालिग मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराया, जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।स्थानीय

लोगों ने बताया कि नाबालिगों में न तो कानून का भय है, न ही जान की कीमत का एहसास। ये बच्चे महज रोमांच के लिए तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं और अक्सर स्टंट करते नजर आते हैं। यह लापरवाही उनके लिए तो जानलेवा है ही, सड़क पर चल रहे निर्दोष लोगों के लिए भी खतरे की घंटी बन चुकी है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि परिजन इस गंभीर स्थिति से आंखें मूंदे हुए हैं। कई बार देखा गया है कि अभिभावक स्वयं बच्चों को बाइक चलाने की अनुमति देते हैं। प्रशासन और पुलिस का अभियान का भी नही हो रहा असर: पुलिस और प्रशासन ने समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाते है, कुछ दिनों की सतर्कता तो दिखती है पर पुनः वही लापरवाही सामने आ जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।